मरजाना

मरजाना

वो मेरी माँ है त्रिलोक उस की मुठ्ठी में हैं,
मरजाना भी कहती है तो मेरी उम्र बढ़ जाती है |

इंसान

इंसान

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है |

दुआओं

दुआओं

मंज़िल दुर सफ़र बहुत है छोटी सी ज़िंदगी की,
फ़िकर बहुत है मार डालती दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं |

बोलना

बोलना

जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ,
और आज जब हम बोलना सीख गये,
तो बात-बात पर बोलते हैं,
छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ |

ज़िन्दगी

ज़िन्दगी

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन माँ नहीं मिलती,
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती |

ममता

ममता

बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ,
प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज़ है,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ,
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ |
I Love you माँ

माँ

माँ

दुनिया की बेस्ट माँ तो हर बेटे के पास होती है।
लेकिन पता नहीं दुनिया की बेस्ट बीवी,
पड़ोसी के पास ही क्यों होती है |

गुनाहों

गुनाहों

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी,
साथ चलती है हम अब तन्हा नहीं,
चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ,
भी नहीं होगा मैं जब घर से निकलता हूँ,
दुआ भी साथ चलती है |

निगाहों

निगाहों

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ,
जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे भी,
मुस्कुराया ना जाऐ |


जन्नत

जन्नत

दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है |
Happy Mothers Day

धूप में भी छांव

धूप में भी छांव

'रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह मा ही है,
जो धूप में भी छांव जैसी है |'
" happy mother's day "